दिशा सालियान केस में आया नया मोड़, क्लोजर रिपोर्ट में आत्महत्या की असली वजह का हुआ खुलासा

KNEWS DESK –  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में इस केस को लेकर कई नए खुलासे किए गए हैं, जिनके मुताबिक दिशा की मौत आत्महत्या थी और इसके पीछे की वजह पारिवारिक तनाव और आर्थिक तंगी थी।

क्लोजर रिपोर्ट में क्या कहा गया?

मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा की आत्महत्या को लेकर जो जानकारी सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, दिशा आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं। उनके पिता सतीश सालियान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसके कारण दिशा पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। वह लगातार अपने पिता की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे देती जा रही थीं और इससे वह तनाव में आ गई थीं। उन्होंने अपने दोस्तों से इस बारे में बात की थी और कई बार अपनी परेशानियों का जिक्र किया था। इसी तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

दिशा के पिता ने कोर्ट का रुख किया

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दरअसल, उन पर और उनके वकील पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मौत को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।

विधानसभा में गूंजा मामला

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में भी दिशा सालियान का मामला उठाया गया। इस दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के विधायकों ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे के इस्तीफे की मांग की गई। सांसद नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे ने इस मुद्दे को लेकर ठाकरे परिवार पर हमला बोला और आदित्य के नार्को टेस्ट की मांग की।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.