कैटी पेरी के साथ मंच पर बड़ा हादसा टला, परफॉर्म करते वक्त फिसलीं पॉप सिंगर, वीडियो वायरल

अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी न केवल वेस्टर्न म्यूजिक की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं, बल्कि भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी हर एक परफॉर्मेंस पर लाखों नजरें टिकी होती हैं। ऐसे में हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैटी एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचीं। यह घटना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुए एक लाइव शो के दौरान घटी, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं।

हवा में झूल गया प्रॉप, खो बैठीं बैलेंस

‘लाइफटाइम्स टूर’ के तहत हो रहे इस इवेंट में कैटी पेरी अपने हिट सॉन्ग Roar पर परफॉर्म कर रही थीं। खास बात यह थी कि वह एक विशाल तितली के आकार के प्रॉप पर बैठी हुई थीं, जो हवा में लटका हुआ था। परफॉर्मेंस के दौरान अचानक उस प्रॉप में तकनीकी खराबी आ गई और वह बेकाबू होकर झूलने लगा। कैटी का संतुलन बिगड़ता दिखा, जिससे यह डर पैदा हो गया कि कहीं वह नीचे न गिर जाएं।

https://www.instagram.com/reel/DMR_2z6odN4/

हालांकि, इस मुश्किल स्थिति में भी कैटी ने प्रोफेशनलिज्म की मिसाल पेश की। उन्होंने खुद को संभालते हुए न केवल गिरने से बचा लिया, बल्कि बिना रुके अपना गाना पूरा किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उनके हौसले व जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “खुशी है कि वो सुरक्षित हैं और परफॉर्म कर रही हैं। यही सच्ची आर्टिस्ट हैं।” वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना के बाद सिंगर्स की सेफ्टी पर सवाल भी खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े इवेंट्स में तकनीकी चूक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कलाकारों की जान खतरे में पड़ सकती है।

निजी जिंदगी को लेकर भी हैं सुर्खियों में

गौरतलब है कि हाल ही में कैटी पेरी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं। उनके और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के रिश्ते में खटास की खबरें लंबे समय से चल रही थीं। अब दोनों ने आधिकारिक रूप से अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है। नौ साल तक साथ रहने के बाद यह कपल अलग हो गया है। हालांकि, दोनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा है कि वे अपने बच्चे की को-पैरेंटिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।