KNEWS DESK – साउथ के मेगा स्टार राम चरण अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ के बाद बतौर निर्माता अपनी अगली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में एक्टर निखिल सिद्धार्थ लीड रोल निभा रहे हैं। लेकिन इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक असिस्टेंट कैमरामैन समेत कई क्रू मेंबर्स घायल हो गए।
सेट पर पानी का टैंक फटा, मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान सेट पर रखे पानी के विशाल टैंक में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। शूटिंग के लिए समुद्र से जुड़े एक दृश्य की रिहर्सल चल रही थी, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के कारण सेट पर अफरा-तफरी मच गई और कई महंगे कैमरा व लाइटिंग उपकरण पानी में बह गए।
इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसे ‘Telugu Scribe’ नामक एक पेज ने शेयर किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेट पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है और यूनिट मेंबर्स भागते हुए कैमरा और लाइटिंग को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह दृश्य काफी डरावना नजर आता है।
असिस्टेंट कैमरामैन गंभीर रूप से घायल
हादसे में सबसे ज्यादा चोट असिस्टेंट कैमरामैन को आई है, जिन्हें गंभीर हालत में हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अन्य कुछ क्रू मेंबर्स को भी मामूली चोटें आई हैं। मेडिकल टीम घायलों के इलाज में जुटी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद फिल्म की शूटिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि पानी का टैंक अचानक कैसे फटा। प्रोडक्शन टीम और टेक्निकल स्टाफ से इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई चूक दोबारा न हो।
‘द इंडिया हाउस’
‘द इंडिया हाउस’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे राम चरण का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं राम वामसी कृष्णा। इसमें निखिल सिद्धार्थ के साथ सई मांजरेकर और अनुपम खेर अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसके सेट्स को भव्य और ऐतिहासिक अंदाज़ में डिजाइन किया गया है।