KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेट धूं-धूंकर जल रहा है और पूरा इलाका धुएं से भर चुका है।
19 अप्रैल को हुई थी घटना
हालांकि यह हादसा 19 अप्रैल को तमिलनाडु के अंदीपट्टी ब्लॉक के अनुप्पापट्टी गांव में हुआ था, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। खबर के मुताबिक, आग फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद लगी, जिससे राहत की बात यह रही कि किसी भी कलाकार या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं पहुंची।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सेट पर आग कैसे और क्यों लगी। न ही फिल्म मेकर्स और न ही फायर डिपार्टमेंट की ओर से आग लगने के पीछे की कोई ठोस वजह सामने आई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ का सेट कुछ ही दिन पहले बनाया गया था, जिसमें दुकानों, घरों और एक सड़क को डिजाइन किया गया था। आग इतनी भयावह थी कि पूरा सेट जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शूटिंग पर फिलहाल ब्रेक
इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। हालांकि, चूंकि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पहले ही शूट हो चुका था, इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि इससे फिल्म की रिलीज डेट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
‘इडली कढ़ाई’ एक खास फिल्म है क्योंकि इस बार धनुष न सिर्फ लीड एक्टर हैं, बल्कि वह फिल्म के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। इस फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फैंस इस जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
साल के अंत तक रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को लेकर पहले से ही फैंस में काफी बज बना हुआ है और अब यह घटना सामने आने के बाद सभी की नजरें इस पर हैं कि मेकर्स इसे कैसे संभालते हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट साल के अंत में तय की गई है, और उम्मीद की जा रही है कि इस हादसे के बावजूद यह शेड्यूल बना रहेगा।