‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका! अब इन 3 में दिख रही विनर क्वालिटी

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। इस बार वीकेंड का वार डबल एविक्शन से भरा रहेगा, जिससे घर के अंदर का पूरा समीकरण बदलने वाला है। खबर है कि इस हफ्ते दो मजबूत कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम गिरी शो से बाहर हो जाएंगे।

‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बजाज शुरुआत से ही अपने स्ट्रॉन्ग गेम और स्पष्ट सोच के लिए जाने जाते रहे हैं। लेकिन अब उनका सफर यहीं खत्म होता दिख रहा है। नीलम गिरी का एविक्शन भी दर्शकों के लिए शॉकिंग है, क्योंकि वह शो में एंटरटेनमेंट और इमोशन दोनों लेकर आई थीं।

अब कौन बनेगा विनर?

अभिषेक और नीलम के बाहर होने के बाद अब गेम का फोकस तीन कंटेस्टेंट्स पर आ गया है, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना। अमाल मलिक पहले दिन से ही घर में छाए हुए हैं और अपनी समझदारी व शांत स्वभाव से फैंस का दिल जीत चुके हैं। फरहाना भट्ट अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वहीं गौरव खन्ना ने भी लगातार अपने स्ट्रैटेजिक गेम और बैलेंस्ड नेचर से खुद को टॉप दावेदारों में साबित किया है।

फिनाले की डेट फिक्स

इस बीच मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘बिग बॉस 19’ का यह सीजन अब एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। यानी अगले कुछ हफ्ते बेहद दिलचस्प और ड्रामे से भरपूर होने वाले हैं।