KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में इस शो में गीतकार जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ पहुंचे थे, जहां पिता-पुत्र की दिलचस्प बातचीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन अब इसके अगले एपिसोड की एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें 5वीं क्लास में पढ़ने वाला एक बच्चा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा नजर आ रहा है — और उसके आत्मविश्वास (या कहें ओवरकॉन्फिडेंस) ने सबका ध्यान खींच लिया.
इशित नाम के कंटेस्टेंट ने बिग बी को भी कर दिया हैरान
वायरल वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि 5वीं क्लास का छात्र इशित खेल की शुरुआत से ही बेहद कॉन्फिडेंट नजर आता है. जब अमिताभ बच्चन गेम के रूल्स बताने लगते हैं तो इशित उन्हें बीच में रोकते हुए कहता है, “मुझे रूल्स पता हैं, आप मत समझाइए.” इस पर खुद बिग बी भी कुछ पलों के लिए चौंक जाते हैं.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती — इशित हर सवाल आते ही बिना ऑप्शन सुने जवाब दे देता और अमिताभ से बार-बार कहता, “सर इसे लॉक कर दो, जल्दी करो.”
‘रामायण’ से जुड़े सवाल पर छूटी बोलती
शुरुआती आत्मविश्वास के बाद जब ‘रामायण’ से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, तो इशित अचानक अटक गया. सवाल सुनते ही उसने हड़बड़ाते हुए कहा, “अरे ऑप्शन डालो!” जब ऑप्शन मिले, तो उसने बिना ज्यादा सोचे एक जवाब चुन लिया और कहा, “सर, एक नहीं चार बार लॉक कर दो!” लेकिन अफसोस, उसका जवाब गलत निकलता है.
https://x.com/1spacerecorder/status/1977348138756149514?
जीरो प्राइज मनी और एक सीख
गलत जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, “कभी-कभी बच्चों का ओवरकॉन्फिडेंस गलती करवा देता है.” और इसके साथ ही इशित को शो से जीरो प्राइज मनी के साथ लौटना पड़ा.
जैसे ही यह क्लिप इंटरनेट पर आई, लोगों ने इशित के आत्मविश्वास और बात करने के अंदाज पर खूब चर्चा की. कुछ ने उसे “क्यूट और फनी” बताया, जबकि कई यूजर्स ने उसके व्यवहार को “बदतमीजी” कहा. एक यूजर ने लिखा — “कॉन्फिडेंस अच्छा होता है, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस नुकसान कर देता है.”