KNEWS DESK – 23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान और फिल्मों की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए अलग-अलग कैटेगरी में कई कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।
इस साल की सबसे बड़ी चर्चा में रहे थे शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी और मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल।
प्रमुख पुरस्कार विजेता
- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड: मोहनलाल, जिन्होंने साढ़े चार दशकों से सिनेमा में योगदान दिया है।
- बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
- बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
- बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल
- बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
- बेस्ट पॉपुलर फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर: आशीष बेंडे, आत्मपॅम्फ्लेट (मराठी)
- बेस्ट कोरियोग्राफी: वैभवी मर्चेंट (ढिंढोरा बाजे, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: जीवी प्रकाश कुमार (वाथी, तमिल)
तकनीकी और अन्य श्रेणियां
इस साल की समारोह में तकनीकी और गैर-फीचर फिल्मों में भी कई पुरस्कार दिए गए।
- बेस्ट साउंड डिजाइन (हिंदी): एनिमल (सचिन सुधाकरन, हरिहरन मुरलीधरन)
- बेस्ट एडिटिंग: मिधुन मुरली, पुक्कलम (मलयालम)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: मोहनदास, एवरीवन इज ए हीरो (मलयालम)
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म: गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म: गिद्ध द स्कैवेंजर (हिंदी)
क्षेत्रीय सिनेमा का योगदान
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह ने विभिन्न भाषाओं के सिनेमा को भी सम्मानित किया।
- बेस्ट तमिल फीचर फिल्म: पार्किंग
- बेस्ट तेलुगू फीचर फिल्म: भगवंत केसरी
- बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म: उल्लुझुकु
- बेस्ट गुजराती फिल्म: वश
- बेस्ट मराठी फीचर फिल्म: श्यामचि आई
- बेस्ट बंगाली फिल्म: डीप फ्रीज
- बेस्ट असमी फिल्म: रोंगातपु
इस समारोह में तकनीकी, सांस्कृतिक और प्रदर्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों और टीमों को सम्मानित किया गया, जिससे भारतीय सिनेमा के विविध और समृद्ध इतिहास को उजागर किया गया।