KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के प्रीमियर में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। शो को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी बीच एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। खबर है कि फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आखिरी समय पर बड़ा बदलाव किया गया है। तीन नए सेलेब्रिटीज़ को कन्फर्म कर लिया गया है, जबकि कुछ नामों को लिस्ट से हटा दिया गया है।
कुनिका सदानंद की एंट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद अब ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा होंगी। कुनिका ने इंडस्ट्री में अपने नेगेटिव रोल्स से खास पहचान बनाई है। उन्होंने टीवी शोज अकबर बीरबल, ससुराल सिमर का, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और स्वाभिमान जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभाए हैं। फिल्मों की बात करें तो वे मोहरा, कोयला, खिलाड़ी, प्यार किया तो डरना क्या, तलाश और पेज 3 जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
https://www.instagram.com/biggboss.tazakhabar/
भोजपुरी स्टार नीलम गिरी भी होंगी शामिल
नई लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम भी जुड़ गया है। नीलम ने अपने डेब्यू बाबुल से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिलहाल उनकी सात भोजपुरी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। नीलम की लोकप्रियता देखते हुए मेकर्स ने उन्हें शो के लिए कन्फर्म कर लिया है।
कॉमेडियन प्रणीत मोरे का नाम भी फाइनल
इस बार हंसी का तड़का लगाने के लिए फाइनल लिस्ट में स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे भी शामिल किए गए हैं। प्रणीत सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब वे अपनी कॉमिक टाइमिंग और जोक्स से बिग बॉस हाउस में एंटरटेनमेंट का नया रंग भरेंगे।