KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में एक गंभीर घटना का शिकार हो गए, जब 15 जनवरी की रात उनके घर में घुसे एक संदिग्ध से हाथापाई के दौरान वे घायल हो गए। इस घटना के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। फिलहाल सैफ की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

मेडिक्लेम को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
इस हादसे के बाद, सैफ अली खान के इलाज से जुड़े मेडिक्लेम दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके इलाज पर अब तक 36 लाख रुपये का खर्च आ चुका है। इस जानकारी ने स्वास्थ्य बीमा के प्रावधानों और मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स के लिए इसकी सीमाओं को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
डॉक्टर का बयान और मिडिल क्लास की मुश्किलें
मुंबई के कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने ट्विटर (अब एक्स) पर एक ट्वीट के जरिए स्वास्थ्य बीमा कंपनियों और मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स के लिए अपनी चिंताओं को जाहिर किया। उन्होंने कहा, “मिडिल क्लास के लिए बीमा कंपनियां बड़े अस्पतालों की भारी फीस मंजूर नहीं करतीं। छोटे अस्पतालों में इलाज के लिए ‘निवा बूपा’ जैसी कंपनियां 5 लाख से अधिक की राशि शायद ही कभी मंजूर करती हैं। वहीं, बड़े 5-स्टार अस्पताल अधिक शुल्क लेते हैं, और बीमा कंपनियां यह राशि दे भी रही हैं।”

डॉ. मिश्रा के इस बयान ने प्रीमियम बढ़ने और मिडिल क्लास की परेशानियों को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है।
सैफ के इलाज में खर्च हुए लाखों
वायरल खबरों के मुताबिक, सैफ के इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये की राशि का दावा किया गया, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही बीमा कंपनी ने मंजूर कर दिए हैं। बीमा कंपनी निवा बूपा ने पुष्टि की है कि हॉस्पिटल से कैशलेस प्री-अथराइजेशन की मांग की गई थी और इसे मंजूर किया गया।
हालांकि, यह सवाल खड़ा हो गया है कि यदि आम आदमी पर ऐसी स्थिति आती है तो क्या बीमा कंपनियां इतनी बड़ी रकम मंजूर करेंगी?
मिडिल क्लास और स्वास्थ्य बीमा की जमीनी सच्चाई
यह बहस मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स के लिए एक कड़वी सच्चाई को उजागर करती है। छोटे अस्पतालों में इलाज के लिए सीमित बीमा कवरेज, प्रीमियम में लगातार बढ़ोतरी, और बड़े अस्पतालों के अत्यधिक शुल्क से आम आदमी अक्सर मुश्किलों में फंस जाता है।
सैफ की स्थिति में सुधार
इस घटना के बाद सैफ अब खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, वह धीरे-धीरे अपनी दिनचर्या में वापस लौट रहे हैं। उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।