Miss Universe में 23 साल की श्वेता शारदा करेंगी इंडिया को रिप्रेजेंट, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – Miss Universe का 72वां पैजेंट 18 नवंबर को एल सेल्वाडोर में आयोजित हो रहा है। मिस यूनिवर्स में 90 देशों से कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगी। कंपीटिशन में सभी दावेदार अपने टैलेंट और ब्यूटी से जजेस को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे| भारत को 23 साल की श्वेता शारदा रिप्रेजेंट करेंगी| अगस्त में Miss Diva Universe 2023 में क्राउन अपने नाम कर उन्होंने मिस यूनिवर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया पूरा किया था। आपको श्वेता शारदा के बारे में बताते हैं|

Miss Universe 2023: Shweta Sharda wore THIS outfit for National Costume round | Lifestyle News – India TV

मिस यूनिवर्स में करेंगी रिप्रेजेंट

शारदा श्वेता इस बार भारत को 72वें मिस यूनिवर्स में रिप्रेजेंट कर रही हैं| शारदा का जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ। शारदा श्वेता का पालन पोषण उनकी मां ने अकेले किया है। 16 साल की उम्र में शारदा मुंबई आ गईं। शारदा ने अपनी ग्रेजुएशन IGNOU दिल्ली से पूरी की है। शारदा ने कई डांस रिएलिटी शोज जैसे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया है। झलक दिखला जा में बतौर कोरियोग्राफर भी शारदा काम कर चुकी हैं।अगस्त में शारदा ने मुंबई में आयोजित Miss Diva Universe 2023 का खिताब जीता। इसी के साथ शारदा ने मिस यूनिवर्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।फिनाले में शारदा श्वेता ने अपनी मां को अपनी लाइफ का सबसे influential पर्सन बताया था। शारदा कहती हैं कि उनकी लाइफ का सबसे प्राउड मोमेंट वो था जब उन्होंने दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को डांसिंग स्टेप सिखाए थे।

 

शारदा के इंस्टाग्राम पर 5 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने शांतनु महेश्वरी के साथ मस्त आंखें वीडियो में भी काम किया है।हरनाज कौर संधु के बाद अब भारत के पास शारदा श्वेता के रूप में फिर एक बार मिस यूनिवर्स का ताज जीतने का मौका है।

19 नवंबर को देख सकेंगे फिनाले

भारत में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन का फिनाले 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर देखा जा सकता है| वहीं यूएसए में इसे टेलीमुंडो चैनल स्पेनिश में स्ट्रीम करेगा| इसके अलावा रोकू चैनल भी स्ट्रीम करेगा|
Shweta Sharda crowned Miss Diva Universe 2023, Know her Biography Age, Education, Career and more

About Post Author