KNEWS DESK – टीवी के सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना हुआ है। लेकिन इस बार शो में जो ट्विस्ट आने वाला है, उसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 में पहली बार एक रोबोट कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है। जी हां, आपने सही पढ़ा — UAE की पहली इंटरैक्टिव अमीराती डॉल हबूबू शो का हिस्सा बनने जा रही है।
कौन है हबूबू?
हबूबू कोई आम डॉल नहीं, बल्कि एक हाई-टेक रोबोटिक डॉल है जो इंसानी इमोशंस को समझने में काफी सक्षम बताई जाती है। इसे UAE में तैयार किया गया है और यह हाल ही में पॉप मार्ट की वायरल सनसनी लाबूबू की जगह लेने के चलते सुर्खियों में आई थी। हबूबू न सिर्फ खाना बना सकती है और घर की साफ-सफाई कर सकती है, बल्कि उसमें एक शरारती स्वभाव, क्लास और मधुर आवाज भी है। खास बात यह है कि यह डॉल हिंदी समेत आठ भाषाएं बोल सकती है।
मर्चेंडाइज लॉन्च करने वाली पहली कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 में हबूबू की एंट्री को लेकर कहा जा रहा है कि वह शो की पहली ऐसी कंटेस्टेंट है जिसने घर में प्रवेश करने से पहले ही एक फुल-स्केल मर्चेंडाइज ड्रॉप लॉन्च कर दिया है। इंडियन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हबूबू के प्रोडक्ट्स ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे मेकर्स को भी शो के लिए एक नया और वर्चुअली एंगेजिंग एंगल मिल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस सीजन में तकनीक और एंटरटेनमेंट का अनोखा मेल दिखाना चाहते हैं। हबूबू की मौजूदगी न सिर्फ दर्शकों के लिए नया अनुभव होगी, बल्कि घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उसकी बातचीत और टास्क परफॉर्मेंस भी बेहद दिलचस्प हो सकती है। हालांकि इस खबर को लेकर अब तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
किन सेलेब्स को किया गया अप्रोच?
बिग बॉस 19 को लेकर कास्टिंग का सिलसिला भी जोरों पर है। खबर है कि अब तक एलनाज नौरोजी (द ट्रेटर्स फेम), लक्ष्य चौधरी, फैसल शेख, कनिका मान, डिनो जेम्स, जन्नत जुबैर, लूलिया वंतूर, फैसल खान, पारस कलनावत और रीम शेख जैसे नामों को अप्रोच किया जा चुका है। वहीं, कॉन्टेंट क्रिएटर पूरव झा ने यह ऑफर ठुकरा दिया है।