17 साल के स्टीव जिरवा ने जीता ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की ट्रॉफी, मेहनत और जज्बे की बने मिसाल

KNEWS DESK – शिलांग के 17 वर्षीय स्टीव जिरवा ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ सीजन 4 का खिताब अपने नाम कर लिया है। स्टीव ने अपनी कड़ी मेहनत और अपार लगन से यह मुकाम हासिल किया। एक समय था जब स्टीव को चलने में कठिनाई होती थी, लेकिन अपनी मां और दादी के सहयोग और समर्थन से उन्होंने इस कठिनाई को पार किया और अपने डांस के सपनों को साकार किया। फाइनल में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसने जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। स्टीव ने अपनी जीत को अपनी मां और दादी के प्रति समर्पित किया है।

विजेता बनने के साथ मिले शानदार इनाम

स्टीव ने सिर्फ ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि इनाम में 15 लाख रुपये और एक नई कार भी पाई। साथ ही, उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को भी उनकी मेहनत के लिए 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। स्टीव का मुकाबला शो के फाइनल में हर्ष केसरी, नेक्शन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकीना और आदित्य मालविया जैसे बेहतरीन डांसर्स से था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर सभी को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

करिश्मा कपूर ने जज पैनल में किया डेब्यू

इस सीजन में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बतौर जज डेब्यू किया। उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने भी जज पैनल में अहम भूमिका निभाई। करिश्मा ने स्टीव की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “स्टीव का टैलेंट, एनर्जी और फुटवर्क बहुत शानदार था। उनकी पहली ही परफॉर्मेंस में उन्होंने हम सभी को प्रभावित कर दिया था। स्टीव ने इस मंच पर अपनी एक खास जगह बनाई है, और हमें उनकी इस सफलता पर गर्व है।”

स्टीव जिरवा की जीत की खुशी

स्टीव जिरवा ने इस जीत को अपने जीवन का सबसे खास पल बताया। उन्होंने कहा, “‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ जीतना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। यह सफर मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, जिसमें लंबी ट्रेनिंग, मेहनत, और कई उतार-चढ़ाव शामिल रहे। मैं अपने कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस सफर में मेरी मदद करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। ये जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।”

About Post Author