फिल्मी दुनियां और सोशल मीडिया पर जो नाम कपड़ो को लेकर सुर्खियों में रहता है वो है उर्फी जावेद जिनकी मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं |
क्या कहना हैं भाजपा नेत्री का
हाल ही में भाजपा नेत्री चित्रा वाघ का कहना है कि उर्फी जिस तरह का पहनावा पहनकर सड़कों पर टहलती हैं, उसका समाज पर बुरा असर पड़ता हैं | उन्होंने उर्फी की शिकायत लेकर महिला आयोग से की थी | मगर जब आयोग की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया, तब उन्हें मुंबई पुलिस के पास जाना पड़ा।
मुंबई पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेत्री की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने उर्फी को नोटिस भेज कर अंबोली थाने में आने को कहा और मुंबई सीपी ने जांच के निर्देश दिए।
उर्फी का क्या कहना है
वहीं इस मामले में उर्फी जावेद का कहना है कि चित्रा वाघ की बात और मुंबई पुलिस के नोटिस को लेकर वो महिला आयोग की अधिकारी रूपाली चाकणकर से मिली और साथ ही साथ उन्हें वाघ की बातों से किसी घटना का शिकार न हों जाएं इस बात का डर है |
वहीं उर्फी के वकील का कहना है कि “उर्फी को धमकाने पर चित्रा के खिलाफ वो शिकायत दर्ज कराएंगे और वाघ को इस तरह की फिजूल बातें करने से दूर रहना चाहिए और इसको लेकर हम मुंबई पुलिस से मुलाकात करेंगे।