यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

Knews India,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। गुरुवार सुबह स्टूडेंट अपनी पहली परीक्षा के लिए राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

10वीं की बोर्ड परीक्षा पहली पाली में हिंदी के पेपर से शुरू हुई। 12वीं की बोर्ड दूसरी पाली में सैन्य विज्ञान के पेपर के साथ शुरू होने वाली है, जिसके लिए छात्र पहुंचने लगे हैं।

न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए, लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा, “हमने नकल फ्री परीक्षाओं कराने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। छात्रा-छात्राओं की गेट पर जांच की जा रही है, ताकि वो मोबाइल फोन या स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट न ले जा सकें। स्टूडेंट की जांच के लिए गेट पर कई टीचरों को तैनात किया गया है।”

उन्होंने बताया कि सभी कमरों में वाइस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च तक चलेंगीं।

About Post Author