महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार को नहीं सोमवार को रहेगी छुट्टी, जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया फैसला

KNEWS DESK- उज्जैन में अब कुछ दिनों तक स्कूल की रविवार को नहीं सोमवार को छुट्टी रहा करेगी| कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे| यह फैसला प्रशासन ने पहले सोमवार से निकलने वाली महाकाल की सवारी को ध्यान में रखते हुए लिया है|

Due to the procession, schools will be open on Sunday in Ujjain and holiday on Monday | उज्जैन में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार छुट्टी: सावन में महाकाल की सवारी के चलते

22 जुलाई से सावन के सोमवार शुरू हो गए हैं| इसलिए उज्जैन प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए कई फैसले लिए हैं| जिसमें कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पहले सोमवार से निकलने वाली महाकाल की सवारी के चलते कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल सोमवार को बंद रखे जाएं| वहीं रविवार को स्कूल खुलेंगे| यह आदेश 22 जुलाई से 2 सितंबर तक उज्जैन नगर निगम के सभी स्कूलों पर प्रभावी रहेगा| यह फैसला शनिवार को जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया| इसके अलावा आपको बता दें कि बाबा महाकाल श्रावण मास के पहले सोमवार को अपने पहले नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे| इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है, इसलिए कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है| वहीं 2 सितम्बर के बाद इस व्यवस्था में बदलाव कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, 2024-25 में 6.5 से 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था

About Post Author