KNEWS DESK – दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीन नये पीजी प्रोग्राम शुरू किए हैं| जिनके लिए 30 सितंबर से आवेदन शुरू होगा|इन कोर्स में लिमिटेड सीटें है| इसलिए अगर आप इच्छुक हों तो लिंक खुलते ही अप्लाई कर दें| इन पीजी कोर्स के नाम हैं -एमए इन हिंदू स्टडीज, एमए इन चाइनीज स्टडीज और पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ| आइये आपको इन कोर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं|
किस कोर्स में कितनी सीटें
एमए इन हिंदू स्टडीज – इस पीजी कोर्स में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं| इन्हें कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है| अनआरक्षित श्रेणी के लिए 24 सीटें, ओबीसी के लिए 16 सीटें, एससी के लिए 9 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 सीटें, एसटी के लिए 5 सीटें|
एमए इन चाइनीज स्टडीज – इस पीजी कोर्स में कुल 49 सीटें उपलब्ध हैं| इनकी संख्या इस तरह विभाजित की गई है| अनआरक्षित श्रेणी के लिए 19 सीटें, ओबीसी के लिए 13 सीटें, एससी के लिए 7 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 सीटें, एसटी के लिए 4 सीटें|
पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरी एंड लॉ – इस पीजी कोर्स में कुल 64 सीटें हैं जिनका विभाजन इस प्रकार है| जनरल कैटेगरी के लिए 25 सीटें, ओबीसी के लिए 17 सीटें, एससी के लिए 10 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 7 सीटें, एसटी के लिए 5 सीटें|
कौन कर सकता है आवेदन
हिंदू स्टडीज के लिए किसी भी डिस्प्लिन से बैचलर्स किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं| चाइनीज स्टडी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री और एक साल का पीजी इंटेसिव एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स इन चाइनीज होना जरूरी है| इसमें पात्रता और भी जो वेबसाइट से देख सकते हैं| डिप्लोमा कोर्स के लिए कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में से किसी में भी या इसके समकक्ष डिप्लोमा लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं| डिटेल्स के लिए du.ac.in पर जाएं|