डिजिटल डेस्क- गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया ब्यूरो (IB) ने देशभर के युवाओं के लिए शानदार अवसर प्रदान किया है। विभाग ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देशभर के विभिन्न Subsidiary Intelligence Bureau (SIBs) में की जाएगी।
28 सितंबर रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
ये होगी चयन की योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, कम से कम 1 साल का ड्राइविंग अनुभव और मोटर मैकेनिज्म की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ताकि वे छोटे-मोटे खराबियों को भी दूर कर सकें। साथ ही, जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
इतनी मिलेगी सैलरी
सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल (₹21,700 – ₹69,100) के तहत वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें केंद्र सरकार के भत्ते, 20% स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस और छुट्टियों पर ड्यूटी करने पर नकद मुआवजा भी दिया जाएगा।
तीन स्तरों में होगी परीक्षा
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।