KNEWS DESK- भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मान्यता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी| इसी के चलते HelloAI-HAILabs.ai फ्रीमियम सेवा मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स लाया है| जिसमें किसी भी आयु के लोग इसको ज्वाइन कर सकते हैं|
एक उभरते स्टार्ट-अप, इसे हैलो AI के नाम से जाना जाता है| इसने शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम उठाया गया है| केरल स्टार्टअप मिशन के चलते रजिस्टर्ड कंपनी ने एक उन्नत AI-आधारित प्लेटफॉर्म पेश किया है| सबसे जरुरी बात तो ये है कि यह सभी उम्र के लोगों के लिए है| ये प्रोग्राम लोगों को AI Tools सिखाने में मदद करेगा|
इस प्लेटफॉर्म को हर आयु के व्यक्तियों के लिए आवश्यक AI और डेटा साक्षरता कौशल के साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है| ये बात तो साफ है कि उभरती हुई AI क्रांति भविष्य के सीखने के अनुभवों का एक अभिन्न अंग होगी|
यह AI लर्निंग प्लेटफॉर्म AI , अनुकूली शिक्षण विधियों और संदर्भ-जागरूक सामग्री देकर पर्सनल कोचिंग की पेशकश करके स्व-शिक्षा में दक्षता सुनिश्चित करता है| केरल स्टार्ट अप मिशन ने बताया कि ऐसी शैक्षिक तकनीक व्यक्तिगत AI साक्षरता और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा देने के साथ एआई-संचालित भविष्य के लिए बच्चों को सशक्त बनाएगी|
HelloAI-HAILabs.ai फ्रीमियम सेवा मॉडल के जरिए लेवल 1 पाठ्यक्रमों तक फ्री कोर्स देता है| यह उन लोगों के लिए प्रीमियम ऑपशन उपलब्ध कराता है जो आगे लगातार सीखना चाहते हैं| यह मंच प्रभावी ज्ञान अर्जन और कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए हर छात्र की जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत शिक्षण अनुभव भी देगा|
हेलो एआई, स्टार्ट-अप को KSUM से उत्पादीकरण अनुदान, स्टार्टअप इंडिया से बीज अनुदान और एसटीईएम और किडसेफ प्रमाणन दोनों मिले हुए हैं| हेलो AI इस सितंबर में USA में लर्निंग टूल्स इंजीनियरिंग ग्लोबल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार 800 से अधिक वैश्विक स्टार्ट-अप में से एक फाइनलिस्ट है|