KNEWS DESK- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है और एक बार फिर यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। जिन छात्रों ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी थी, वे अब अपने परिणाम PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने इससे पहले 12वीं के नतीजे 14 मई को जारी किए थे।
इस साल का प्रदर्शन-
-
कुल परीक्षार्थी: 2,77,746
-
उत्तीर्ण छात्र: 2,65,548
-
पास प्रतिशत: 95.61%
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी छात्राएं छात्रों से आगे रहीं।
-
लड़कियों का पास प्रतिशत: 96.85%
-
लड़कों का पास प्रतिशत: 94.50%
इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले तीनों छात्राएं रहीं और खास बात यह है कि तीनों ने 650 में से पूरे 650 अंक प्राप्त किए। हालांकि, आयु के आधार पर उनके स्थान तय किए गए:
-
अक्षनूर कौर – फरीदकोट
-
रतिंदरदीप कौर – श्री मुक्तसर साहिब
-
अर्शदीप कौर – मलेरकोटला
इन छात्राओं की उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बन गई है।
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस साल रिजल्ट समय से जारी किया गया और परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का ही नतीजा है कि राज्य का परिणाम लगातार बेहतर हो रहा है।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने देखा नया शक्ति संपन्न भारत- मुख्यमंत्री मोहन यादव