NCERT की नई किताबें तैयार करेगी एनएसटीसी, शंकर महादेवन और सुधा मूर्ति भी शामिल

KNEWS DESK :- NCERT की किताबों में कुछ बदलाव किये गये हैं | समिति कक्षा 3 से 12वीं तक की नई किताबें तैयार करेगी|साथ ही समिति कक्षा 1 से 2 की किताबों में बदलाव भी करेंगी| किताबों से  मुगल, महात्मा गांधी, राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे, हिंदू अतिवादियों का जिक्र और 2002 गुजरात दंगों को किताबों से हटा दिया गया | आपको बताते हैं कि समिति क्या करेगी|

नई समिति का किया गठन :-

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को नया रूप देने के लिए एक नई समिति का निर्माण किया है| 19 सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति, जिसे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और एनएसटीसी नाम दिया गया है| इसका प्रतिनिधित्व  राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान के चांसलर महेश चंद्र पंत द्वारा किया जायेगा |

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष  बिबेक देबरॉय, ईएसी-पीएम संजीव सान्याल और आरएसएस विचारक चामू कृष्ण शास्त्री के साथ संगीतकार शंकर महादेवन भी समिति में शामिल होंगे| और आवश्यकता होने पर , एनएसटीसी सलाह परामर्श और समर्थन के लिए अन्य विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के लिए स्वतंत्र होगा|

पाठ्यपुस्तकों को किया जायेगा संशोधित:-

एनएसटीसी को कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए स्कूल पाठ्यक्रमों के साथ ही शिक्षण और सीखने की सामग्री विकसित करने का अधिकार होगा| यह एनसीएफ में सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए कक्षा 1 और 2 की मौजूदा पाठ्यपुस्तकों को उचित रूप से संशोधित करने पर भी काम करेगा|  रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसटीसी द्वारा तैयार और अंतिम रूप दी गई पाठ्यपुस्तकें और अन्य शिक्षण सामग्री एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित और वितरित की जाएंगी|राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , जो स्कूलों में पाठ्यक्रम संशोधन के लिए सामान्य रूपरेखा निर्देश करती है, 28 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजी थी|एनएससीटी को संचालन में सहायता करने के लिए, एनसीईआरटी ने एक राष्ट्रीय निरीक्षण समिति भी तैयार की है, जिसका नेतृत्व पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर जगबीर सिंह करेंगे|

 

About Post Author