अब बच्चों को CBSE एग्जाम की तैयारी करने में होगी आसानी, 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर सीबीएसई ने किए रिलीज

KNEWS DESK, CBSE एग्जाम्स 2025 के लिए अब बच्चें आसानी से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने सैंपस पेपर रिलीज कर दिए हैं।

3114831 Students Will Sit In Cbse 10th And 12th Board Exams - Amar Ujala  Hindi News Live - सीबीएसई बोर्ड:33 फीसदी प्रश्न होंगे वैकल्पिक, परीक्षाओं  में बैठेंगे 31,14,831 छात्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए 2024-25 की परीक्षा के सैंपल पेपर रिलीज कर दिए गए हैं। जिससे वे बिना किसी प्रॉब्लम के अपने एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को इनका यूज करना है वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इन सैंपल पेपर की मदद से स्टूडेंट्स न केवल एग्जाम पेपर का पैटर्न जान जाएंगे बल्कि कैंडिडेट्स को मार्किंग सिस्टम भी पता चल जाएगी। बता दें कि दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में आयोजित की जाएंगी। वहीं पहले CBSE ने स्किल्ड सब्जेक्ट्स के सैंपल पेपर जारी किए थे। लेकिन अब मेन सब्जेक्ट्स जैसे इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, सोशल साइंस, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, हिस्ट्री, बायोलॉजी, सोशियोलॉजी, एकाउंटेंसी विषयों के सैम्पल पेपर भी रिलीज हो गए हैं।

About Post Author