NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, अब शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

KNEWS DESK- मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। इस साल की परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है, जबकि मध्य प्रदेश के उत्कर्ष को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

ऐसे चेक करें NEET UG 2025 रिजल्ट

छात्र निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

  1. सबसे पहले neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

  2. होमपेज पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।

  4. सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।

  5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें।

NEET 2025 टॉपर्स

  • महेश कुमार (राजस्थान) – टॉपर

  • उत्कर्ष (मध्य प्रदेश) – दूसरा स्थान

एनटीए ने मेरिट लिस्ट के साथ-साथ पास हुए उम्मीदवारों के अंक भी जारी कर दिए हैं। इन अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

NEET UG में सफल होने के बाद छात्रों को ऑल इंडिया काउंसलिंग और स्टेट काउंसलिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होता है। इसके जरिए उन्हें सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलेगा।

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • NEET UG 2025 स्कोरकार्ड

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट

  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस

  • 8 पासपोर्ट साइज फोटोज

  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

NEET में टॉप करने वाले छात्रों की पहली पसंद हमेशा से AIIMS दिल्ली रही है। यह भारत का सर्वोच्च मेडिकल संस्थान है, जहां प्रवेश मिलना हर मेडिकल छात्र का सपना होता है। पिछले साल 2024 में कुल 17 छात्रों ने NEET UG टॉप किया था। इनमें पश्चिम बंगाल के रूपायन मंडल ने 720 में से 720 अंक हासिल कर सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने 9वीं कक्षा से ही NEET की तैयारी शुरू कर दी थी और बताया था कि उनके पिता फिजिक्स के शिक्षक हैं, जिनकी मदद से उन्होंने सफलता पाई।

ये भी पढ़ें-  भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 19 जून को भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान, Axiom-4 मिशन में निभाएंगे अहम भूमिका