KNEWS DESK- यदि आप अपने करियर में सक्सेसफुल होना चाहते हों तो आप को बेहतर कम्युनिकेशन स्किल को जरुर अपनाना चाहिए| कम्युनिकेशन स्किल पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए मुख्य भूमिका का कार्य करती है| यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो आप किसी भी जॉब इंटरव्यू के लिए बेझिजक जा सकते हैं| आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं|
इन तरीकों से करें कम्युनिकेशन स्किल में सुधार…
♦ बोलने में जल्दबाजी न करें|
♦ सही और प्रभावशाली शब्दों का प्रयोग करें|
♦ दूसरों की बातों को समझें और फिर बोलें|
♦ सामने वाले को पहले समझें और फिर बात करें|
♦ प्वाइंट टू प्वाइंट बात करें|
♦ बोलते समय आपमें आत्मविश्वास होना चाहिए|
♦ जरुरत से ज्यादा ना बोलें
♦ नए शब्दों को सीखें और रोजाना बोलने की कोशिश करें|
♦ बातचीत में अंग्रेजी के शब्दों का भी इस्तेमाल करें|
कम्युनिकेशन स्किल बातचीत करने और अपनी भावना को व्यक्त करने की एक कला है लेकिन कम्युनिकेशन स्किल का डिग्री और पढ़ाई-लिखाई से कोई सम्बन्ध नहीं है, क्योंकि ये जरूरी नहीं है कि हर पढ़े-लिखे और डिग्री वाले शख्स की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी ही हो| करियर को आगे बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल का अच्छा होना बहुत जरुरी है|