Indian Railway jobs 2025: मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 2418 पदों पर निकाली भर्ती, कल आवेदन करने की आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई

KNEWS DESK- भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य रेलवे (Central Railway) ने अप्रेंटिस के 2418 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2025 है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखें, एप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन नहीं की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेलवे के विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और अब समापन की ओर है।

योग्यता (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • साथ ही, आवेदक के पास NCVT/SCVT से जारी राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाण पत्र या अनंतिम प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक इस भर्ती में आवेदन के पात्र नहीं हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष (12 अगस्त 2025 तक)
  • आरक्षण के अनुसार छूट: एससी/एसटी: 5 वर्ष, ओबीसी: 3 वर्ष

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए Central Railway Apprentice Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
  • मेरिट का निर्धारण उम्मीदवारों के शैक्षणिक अंकों के आधार पर किया जाएगा।
  • कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देखते हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें। अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए rrccr.com पर विजिट करें।