KNEWS NEWS – जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में तीन नए सेंटर छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं। संस्थान की कमेटी ने हिन्दू स्टडीज़, बौद्ध स्टडीज़ और जैन स्टडीज़ के लिए सेंटर खोलने का प्रस्ताव दिया है। इस जानकारी को JNU ने 11 जुलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है। ये तीनों नए सेंटर स्कूल ऑफ संस्कृत और इंडिक स्टडीज़ प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे।
हाल ही में जेएनयू में एक कमेटी का गठन हुआ, जिसका कार्य नई शिक्षा नीति (NEP 2020) और भारतीय शिक्षा प्रणाली के मानकों को विश्वविद्यालय में लागू करने के सुझाव देना था। इस कमेटी ने जेएनयू में 3 नए केंद्र खोलने की सिफारिश की है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए संस्थान में 29 मई को एक बैठक रखी गई थी।
इस बैठक में एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने कमेटी के सुझाव को मानते हुए नई शीक्षा नीति (NEP 2020) के तहत जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 3 नए सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है| JNU के वाइस चांसलर ने कहा है कि इस कदम से भारत का एजुकेशन सिस्टम और मज़बूत होगा और यह विकसित भारत के मिशन को साकार करने में भी मददगार साबित होगा|
इन तीनों सेंटर्स द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेस में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा| इसके लिए कैंडिडेट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पास करना होगा| सीयूईटी स्कोरी को जेएनयू एडमिशन के लिए आधार बनाएगा|
DU में भी कर सकते हैं हिन्दू धर्म की पढा़ई
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पिछले साल सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़ की शुरुआत की थी, जिसके माध्यम से छात्र ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी इस प्रोग्राम के तहत अंडरग्रेजुएट डिग्री देने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही, दिल्ली यूनिवर्सिटी में बुद्धिस्ट स्टडीज़ का एक विभाग भी है और मार्च 2024 में केंद्र सरकार ने यूनिवर्सिटी को एडवांस्ड स्टडीज़ इन बुद्धिज़्म का केंद्र खोलने की मंजूरी दी है।