CLAT में गीताली गुप्ता ने रचा इतिहास, श्रीगंगानगर की बेटी बनी ऑल इंडिया रैंक-1, रिएक्शन का वीडियो वायरल

KNEWS DESK- ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की छात्रा गीताली गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रच दिया है। रिजल्ट घोषित होते ही गीताली के घर और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके रिजल्ट चेक करने का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली अपने घर में मंदिर के पास बैठकर मोबाइल पर CLAT का रिजल्ट देख रही हैं। जैसे ही उन्हें अपनी रैंक का पता चलता है, वह भावुक हो जाती हैं और खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं। यह पल उनके परिवार के लिए अविस्मरणीय बन गया।

श्रीगंगानगर के नोजगे पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं आर्ट्स की छात्रा गीताली गुप्ता ने सामान्य वर्ग में 112.75 अंकों के साथ देशभर के करीब 70 हजार छात्रों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।

रिजल्ट जारी होते ही गीताली के घर और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। मिठाइयां बांटी गईं और शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। स्कूल के मुख्य प्रबंधक पीसूदन ने गीताली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है और यह स्कूल के शैक्षणिक वातावरण व मार्गदर्शन की गुणवत्ता को दर्शाती है।

गीताली की इस सफलता के साथ अब उन्हें देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय स्नातक विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। उनके परिवार का कहना है कि सकारात्मक माहौल, अनुशासन और पढ़ाई के प्रति समर्पण ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया।

शहर के ऋद्धि-सिद्धि तृतीय की निवासी गीताली, जगदीश कुमार गुप्ता की पुत्री हैं, जबकि उनकी माता भारती गुप्ता तहसील में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत हैं। बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। गीताली की सफलता यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के बल पर छोटे शहरों से भी बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *