DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हुआ यूजी मॉप-अप राउंड एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन?

KNEWS DESK- दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडरग्रेजुएट मॉप-अप राउंड एडमिशन 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस राउंड में सीयूईटी स्कोर की जगह कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश होगा। आवेदन प्रक्रिया आज, 4 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है।

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

  • इच्छुक छात्र DU CSAS पोर्टल admissions.du.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
  • सीटों की उपलब्ध लिस्ट आज शाम 5 बजे जारी होगी।
  • जिन उम्मीदवारों ने पहले से CUET-आधारित काउंसलिंग से एडमिशन ले लिया है, वे इस राउंड में शामिल नहीं हो सकते।
  • पहले से CSAS UG 2025 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले और जिनका अभी तक एडमिशन नहीं हुआ है, वे अपने डैशबोर्ड से आवेदन कर सकते हैं।
  • नए छात्र ugadmission.uod.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर ₹1,000 का गैर-वापसी योग्य शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया और समय सीमा

मॉप-अप राउंड के लिए सीट आवंटन 8 से 11 सितंबर 2025 के बीच होगा। चयनित छात्रों को 13 सितंबर 2025 तक शुल्क जमा कर अपना एडमिशन कन्फर्म करना होगा। जिन छात्रों को पहले ही CUET स्कोर के आधार पर किसी कोर्स में प्रवेश मिल चुका है, वे इसमें भाग नहीं ले पाएंगे।

कितनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन?

तीन राउंड की प्रक्रिया के बाद भी कई सीटें खाली रह गई थीं। इन्हें भरने के लिए अब मॉप-अप राउंड आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 79 कोर्सेस में 71,624 यूजी सीटों पर एडमिशन देता है। इसमें 60 कॉलेज और विभाग शामिल हैं, जिनमें 186 बीए कोर्स कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं।