KNEWS DESK- NEET- UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| जानकारी के अनुसार, CBI ने IPC की अलग- अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है| इस पर सीबीआई अलग- अलग तरीकों से जांच में जुटी हुई है|
दरअसल, केंद्र सरकार ने NEET- UG पेपर में हुई धांधली के आरोपों को काफी गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी| इसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी थी| इससे पहले सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख को भी पद से हटा दिया| वहीं NEET- PG प्रवेश परीक्षा के लिए होने वाले पेपर को भी स्थगित कर दिया गया|
बता दें कि NEET- UG रिजल्ट घोषित होने के बाद देश के कई जगहों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे| शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा- 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET- UG पेपर का आयोजन किया था| कथित अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए हैं| नीट और UGC- नेट में कथित अनियमितताओं के बाद सरकार ने NTA के प्रमुख को चेंज कर दिया| NTA के महानिदेशक रहे सुबोध कुमार सिंह की जगह सेवानिवृत्त IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को जिम्मेदारी सौंपी गई| बता दें कि नीट पेपर लीक मामला सामने आने के बाद विपक्ष लगातार NTA के प्रमुख को बदलने की मांग कर रहे थे और स्टूडेंट्स भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे|