इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली बम्पर भर्तियां, ग्रेजुएशन वाले जल्द करें अप्लाई, जानें आवेदन करने का तरीका

KNEWS DESK- नौकरी के इन्तजार में बैठे उम्मीदवारों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर निकाला सुनहरा मौका| जिसके अनुसार IPPB में अनुबंध के आधार पर कई पदों पर भर्ती की जाएगी| जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है|

अधिसूचना के मुताबिक इस अभियान के तहत एग्जीक्यूटिव के 132 पद भरे जाएंगे| अभियान के जरिए जनरल वर्ग के 56, SC के 19, ST के 09, OBC के 35 व इकोनॉमिकली वीक के 13 पदों में भर्ती की जाएगी|

राज्यवार भर्ती

♦ छत्तीसगढ़- 27

♦ असम- 26

♦ हिमाचल प्रदेश- 12

♦ उत्तराखंड- 12

♦ अरुणाचल प्रदेश- 10

♦ नागालैंड- 9

♦ मणिपुर- 9

♦ मेघालय- 8

♦ जम्मू और कश्मीर- 7

♦ मिजोरम- 6

♦ त्रिपुरा- 5

♦ लद्दाख- 1

https://www.instagram.com/reel/CvRScsDAqHT/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा| चयनित उम्मीदवारों को 30000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा| अभियान के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 35 साल के बीच ही होनी चाहिए| ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं| इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है| वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है|

आवेदन करने का तरीका

♦ आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|

♦ अब उम्मीदवार भर्ती लिंक पर क्लिक करें|

♦ फिर उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें|

♦ अब अभ्यर्थी फॉर्म भरें और जमा करें|

♦  इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें|

♦ लास्ट में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें|

About Post Author