KNEWS DESK- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां एक ओर UG कोर्सेज के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया जोरों पर है, वहीं PG कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद 1200 सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में अब BHU मॉपअप राउंड के जरिए इन सीटों को भरने जा रहा है।
BHU PG Admission 2025: 11 से 16 अगस्त तक होगा मॉपअप रजिस्ट्रेशन
BHU ने PG कोर्सों में दाखिला के लिए मॉपअप राउंड की घोषणा कर दी है। जिन छात्रों का अब तक एडमिशन नहीं हो पाया है, वे 11 से 16 अगस्त तक मॉपअप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- मॉपअप राउंड के लिए दो कटऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी
- 18 अगस्त पहली कटऑफ
- 22 अगस्त दूसरी कटऑफ
- BHU में 11 अगस्त से PG की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी भी चल रही है।
PG में 1200 सीटें अब भी खाली
BHU ने पीजी कोर्सों की 10,000 से अधिक सीटों के लिए आवेदन मंगाए थे। अब तक जारी चार कटऑफ के आधार पर करीब 6,000 छात्रों ने दाखिला लिया, जबकि 3,000 सीटें सुपरन्यूमरेरी कोटा के तहत आरक्षित हैं। इसके बावजूद 1200 सीटें खाली रह गई हैं, जिन्हें मॉपअप राउंड के जरिए भरा जाएगा।
BHU UG Admission 2025: 8 अगस्त को आएगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट
BHU ने UG कोर्सों की 9200 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। अब 8 अगस्त को पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। इस साल भी BHU में UG एडमिशन CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर ही होगा।
लिस्ट कहां और कैसे चेक करें:
- BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: bhucuet.samarth.edu.in
- होमपेज पर “UG Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें
- CUET ID और पासवर्ड डालें
- डैशबोर्ड पर जाकर अलॉटमेंट लिस्ट देखें
BHU जारी करेगा UG की कुल 4 अलॉटमेंट लिस्ट
BHU UG कोर्सों के लिए कुल 4 अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। शेड्यूल इस प्रकार है:
- 8 अगस्त पहली लिस्ट
- 11 अगस्त दूसरी लिस्ट
- 14 अगस्त तीसरी लिस्ट
- 18 अगस्त चौथी लिस्ट
BHU की योजना है कि अगस्त के अंत तक UG दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। अगर आपने अभी तक BHU में दाखिला नहीं लिया है, तो यह आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है। PG के लिए मॉपअप रजिस्ट्रेशन जरूर करें और UG के लिए अलॉटमेंट लिस्ट पर नजर बनाए रखें।