यूटीयू के छह और कैंपस बनाने को मंजूरी- सुबोध

देहरादून-

उत्तराखंड की धामी सरकार हर बार ही राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की बात करती है। प्रदेश में युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए सरकार अनेक योजनाएं भी चला रही है। वहीं अब राज्य में छह स्ववित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूटीयू का कैंपस बनाने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कुछ समय पहले ही कैबिनेट में यह प्रस्ताव पारित हुआ है। यूटीयू के कैंपस बनने के बाद प्रदेश सरकार अब इन संस्थानों में संसाधनों का विकास करेगी। वहीं इन कैंपस में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विश्वविद्यालय के पास कार्यपरिषद की नियुक्ति का अधिकार भी होगा। कार्यपरिषद इन संस्थानों में नियमित अथवा पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति के लिए विचार विमर्श करेगी। साथ ही अलग अलग परिषद के बजाए कार्यपरिषद ही इस व्यवस्था को देखेगी। वहीं शिक्षणेत्तर और गैर- शिक्षणेत्तर कार्मियों की संविदा और आउटसोर्सिंग आधार पर की गई नियुक्तियां भी कार्यपरिषद ही इनका वेतन और मानदेय तय करेगी।

खुलेंगे छह संस्थान-
1 पिथौरागढ़- सीमान्त प्रौद्योगिकी संस्थान
2 चंपावत- एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
3 टिहरी- टीएचडीसी-हाइड्रो प्रौद्योगिकी संस्थान
4 देहरादून- महिला प्रौद्योगिकी संस्थान
5 चमोली- प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर
6 उत्तरकाशी- बौन इंजीनियरिंग कॉलेज

About Post Author