KNEWS DESK – गुजरात के भावनगर के रहने वाले गणेश बरैया इन दिनों अपनी हाइट और डिग्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं| गणेश इन दिनों अपनी mbbs की पढ़ाई पूरी करने के बाद भावनगर के सर टी जनरल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं| यहां तक पहुंचने में उनका सफ़र आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज अपना सपना पूरा कर डॉक्टर बन गए हैं| आपको गणेश की कहानी बताते हैं|
गणेश बरैया बने MBBS डॉक्टर
गणेश बरैया शुरू से डॉक्टर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने साल 2018 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की| गणेश की हाइट 3 फुट है जिस वजह से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन देने से इंकार कर दिया था MCI ने दाखिला न देने की वजह कम हाइट बताई थी और कहा था कि गणेश इमरजेंसी मामले संभाल नहीं पाएंगे|
MCI के खिलाफ हाई कोर्ट में दर्ज की याचिका
गणेश ने MCI के फैसले के बाद गुजरात के हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की लेकिन वो केस हार गए| जिसके बाद गणेश का सपना टूटने लगा था लेकिन गणेश ने हार नहीं मानी और हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी| अक्टूबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने गणेश के हक़ में अपना फैसला सुनाया और कहा कि कम हाइट होने पर भी वो मेडिकल में एडमिशन ले सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं|
2019 में MBBS में मिला एडमिशन
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गणेश को भावनगर में MBBS में एडमिशन मिला और इस तरह अपने सपने को पाने के लिए गणेश कई मुसीबतों का सामना किया है| 23 साल के गणेश बरैया की अब MBBS की डिग्री पूरी हो गई है और इस समय में वह इंटर्नशिप कर रहे हैं| ख़बरों के मुताबिक वह आगे नीट पीजी की परीक्षा देंगे और मेडिकल क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करेंगे|
यह भी पढ़ें – महिला रिपोर्टर के साथ रोबोट ने की भद्दी हरकत, वीडियो सामने आने पर बहसबाजी में उतरे यूजर्स