आरएमपीएसयू की नई बिल्डिंग में नए सत्र से 26 कोर्सों की होगी पढ़ाई

KNEWS DESK-  राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है नए सत्र से यहां पर 26 कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी, कुलपति ने बताया इस सत्र से नई बिल्डिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ग्रेजुएशन के भी 26 पाठ्यक्रम शुरू करने का हमारा विचार है।

ज़िला अलीगढ़ शिक्षा का हब बनता नज़र आरहा है, यहां एक केंद्र और दो राज्य विश्वविद्यालय है, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) की खैर रोड पर बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो गयी है जिसमे नए सत्र से 26 कोर्सों की पढ़ाई अब विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग में ही होगी जिसकी तैयारियां की जा रही है, अभी इन सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई मेडिकल रोड स्थित जामिया उर्दू में हो रही है।

प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास 2021 में किया था। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सितंबर, 2019 में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम एक राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी. पिछले साल मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा के संबोधन में कहा था के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आगे निकलेगा राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय।

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में वर्ष 2023 में आठ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हुई थी। 2024 में 18 पाठ्यक्रमों की शुरुआत हुई। अब विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग बन कर तैयार हो गयी है इस लिए नए सत्र से 26 कोर्सों की पढ़ाई जामिया उर्दू की जगह विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग में होगी।

क्या कहना है कुलपति का

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने नई बिल्डिंग और नए सत्र से 26 कोर्स की पढ़ाई शुरू किए जाने के संबंध में बताया, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद 2 वर्ष पूर्व 2022-23 में पहला सत्र शुरू किया गया था, शासन से अनुमति लेने के बाद यहां पर 22 प्रोग्राम शुरू किए गए थे, और पिछले साल चार कोर्स शुरू किए गए इस तरह हमारे यहां कल पोस्ट ग्रेजुएशन के 26 पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं और इस सत्र से नई बिल्डिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ग्रेजुएशन के भी 26 पाठ्यक्रम शुरू करने का हमारा विचार है

कुलपति ने बताया शासन द्वारा हमें 43 विभागों की अनुमति 3 वर्ष पूर्व दी जा चुकी है जैसे-जैसे हमारा कैंपस बनता चला जाएगा और भी विभाग और नए-नए कोशिश इसमें शामिल किए जाएंगे हमारे तीन कैंपस हैं तीनों कैंपस 2 किलोमीटर के अंदर है जहां पर निर्माण कार्य अभी चल रहा है।

चार जिलों को मिलेगा लाभ

कुलपति ने बताया राजेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का निर्माण हो जाने से 4 जिलों को लाभ मिल रहा है जिसमें अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा शामिल है, इन चारों जिलों के 382 डिग्री कॉलेज को इस विश्वविद्यालय से लाभ मिल रहा है इनकी मान्यता इसी यूनिवर्सिटी से है और इशू इस वर्ष 15 डिग्री कॉलेज ने मान्यता के लिए अप्लाई किया था जिसमें से हमने 7 डिग्री कॉलेज को कॉलेज को एनओसी दे दिया है, इस तरह राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से कुल 389 डिग्री कॉलेज को लाभ मिलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.