गोरखपुर- जनपद के एक इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहाँ रहने वाले एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के रामगढ़ ताल थाना में तैनात सिपाही आसिफ आलम ने आत्महत्या कर ली। आसिफ बलिया जनपद के रहने वाले थे, और यहाँ किराये के मकान में रहते थे। आरिफ के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होने किसी पर भी दोषारोपण नहीं किया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि आसिफ किसी वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे, और इसी के चलते उन्होने ये खतरनाक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी।