नाराजगी को बताया घर का मसला
लखनऊ- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव के बागी होकर बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच अब प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया है। एक निजी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उन्होने कहा कि बहू अर्पणा को बागी नहीं होना चाहिये, ये परिवार और घर का मामला है। उन्हें मतभेदों को घर में बैठकर सुलझा लेना चाहिये, उनकी समस्याओं का हल कर लिया जायेगा लेकिन उन्हें पार्टी छोड़कर नहीं जाना चाहिये।
बीजेपी में जाने के लग रहे कयास
कुछ मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव की पत्नीं अर्पणा यादव के सपा छोड़कर भाजपा में जाने के कयास लग रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अपर्णा यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इस खबर ने न सिर्फ समाजवादी पार्टी बल्कि पूरे प्रदेश की राजनैतिक माहौल को गर्म कर दिया है। अगर ऐसा होता है तो ये निश्चित रूप से ये बीजेपी के लिये बड़ी बात होगी।