डिजिटल डेस्क- अमरोहा जिले के चुचैला कलां कस्बे में रोड किनारे घर के बाहर खेल रहे डेढ़ से तीन वर्ष के दो बच्चों को उठाकर कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर ही धर दबोचा। ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को चौकी ले आई। घटना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हैं। घटना चुचैला कलां कस्बे के मोहल्ला अम्बेडकर के पास की हैं। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनका घर रोड किनारे है। घटना के समय परिजन घर पर थे, जबकि डेढ़ वर्ष की अन्वी व तीन वर्ष का अस्मित घर के बाहर खेल रहे थे।
दोनों बच्चों को उठाकर भागने लगा आरोपी युवक
आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे एक युवक घर के बाहर खेल रहे दोनों बच्चों को गोदी में उठा कर तेज कदमों से चल पड़ा। अंजान युवक को बच्चों को उठाकर ले जाता देख कपिल के पड़ोसी ने देख लिया।

इस पर उसने शोर मचा दिया। बच्चा चोर का शोर मचते ही ग्रामीणों ने दौड़ कर कुछ दूरी पर ही युवक को पकड़ कर लिया और उससे बच्चों को छुड़ाकर पिता को सौंपा। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी की जमकर धुनाई की।
बिजनौर का रहने वाला है आरोपी युवक
सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर रामपुर तगा चौकी ले आई। इसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र 25 वर्ष पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मीरापुर थाना चांदपुर बिजनौर बताया। चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। बछरायूं क्षेत्र में किसी बाग में नौकरी की बात कह रहा है। जांच पड़ताल की जा रही। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।