तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

रिपोर्ट: दिलीप गुहा

जगदलपुर:बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान गांव के तीन बच्चे डूब गए ,निजी वाहन से बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को गांव के लगभग सात से आठ बजे तालाब में नहा रहे थे इसी दौरान तीन बच्चे गहरी पानी में जा पहुंचे जिससे वे डूब गए पास ही नहा रहे बच्चों ने घटना की जानकारी अपनी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण तालाब में बच्चों की तलाश करने लगे इसी दौरान एक के बाद एक बच्चों का शव एक ही जगह से बरामद किया गया ,जिन्हें इलाज के लिए गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में नर्स ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया ,एंबुलेंस के आने में देरी को देखते हुए परिजनों ने बच्चों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ,तीनो बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है

ग्रामीणों ने बताया

गौरतलब है ग्रामीणों ने अस्पताल व्यवस्था पर सवाल उठाया ग्रामीणों का कहना है जब बच्चों को गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ले जाया गया डॉक्टर मौजूद नही थे बच्चों के जिला अस्पताल के रवाना होने के बाद पहुंचे

About Post Author