रिपोर्टर: अज़हर मलिक
काशीपुर: चेकिंग अभियान चलाया गया तो 3 लोग मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए, तीनों को पुलिस ने धर दबोचा, जामा तलाशी में इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल बरामद हुए,
नशे की लत ने बनाया चोर
नशे की लत पूरी करने के लिए नशेड़ी जाने किन-किन हदों को पार कर देते हैं, ऐसा ही एक मामला काशीपुर में देखने को मिला, जो 3 नशेड़ी अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल झपट्टा मार की घटनाओं को अंजाम देते चले आ रहे थे, इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस को निर्देशित किया कि इन झपट्टा मार बदमाशों की धरपकड़ की जाए,
चेकिंग के तहत लगे पुलिस के हत्थे
इसी क्रम में पुलिस टीम का गठन कर जब चेकिंग अभियान चलाया गया तो 3 लोग मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए, तीनों को पुलिस ने धर दबोचा, जामा तलाशी में इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल बरामद हुए,
खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया
वहीं घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह अपराधिक किसम के लोग हैं और यह नशे की पूर्ति करने के लिए मोबाइल झपट्टा मार घटनाओं को अंजाम देते हैं, पूछताछ में इन्होंने अपना नाम अजीम निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद अमन निवासी पंजाबी सराय,ओर तीसरे ने अपना नाम अमन उर्फ ढक्कन निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी बताया,आज पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है, जहां से न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में तीनों को जेल के लिए भेजा है,