रिपोर्ट:मधुर मोहन दुबे
कानपुर: चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस सिर्फ जांच करने का आश्वासन शहर वासियों को देती रहती है. लेकिन पुलिस के चुगल से चोर कोसों दूर है.
हाल ही में गुजनी सी ब्लॉक में रहने वाली अनीता देवी घर में चोरों ने अपना हाथ साफ किया. जहां से चोरों ने लाखों के सोने के अभूषणों को पार कर दिए. अनीता देवी ने बताया कि वो गुजैनी स्थित अपने मकान में साल 2018 से पति के मृत्यु के उपरांत अकेले रहती है. बुधवार को उनकी तबियत खराब होने की वजह से वो डॉक्टर के यहां दिखाने गई थी. जिसके बाद वही से वो अपने मयाके नौबस्ता चली गई. जिसके बाद जब वो बुधवार शाम घर वापस आई. तो उन्होंने पाया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद वो अंदर गई, तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है.अनीता ने बताया कि बाले, चैन, अंगूठी, हीरे की नोज पिन, एलईडी टीवी सहित अन्य सामान गायब है. लगभग लाखो का सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद उन्होंने गोविन्द नगर थाने में जाकर F.I.R दर्ज कराई.
पूरी घटना को लेकर गोविंदनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में बुधवार सुबह करीब 3 बजे दो लोग गेट के रास्ते घर में दाखिल होते नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर जल्दजल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।