ANIRUDH PANDEY- यूपी के कौशाम्बी जिले में युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है,पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भांजे,भांजे के चचेरे भाई और उसके एक दोस्त को अरेस्ट किया है,मृतक की हत्या उसके भांजे ने मृतक की साली और अपनी मामी के प्यार में पागल होने और मामा द्वारा दी गई धमकी से आहत होकर की थी,पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपी आकाश,रोहित और विजय भारतीय उर्फ छोटू को अरेस्ट किया है,पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल और खून से सने हुए कपड़े बरामद किए है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर वजहा की शुक्रवार की सुबह की है,जहा एक युवक का रक्तरंजित शव पेड़ के नीची पड़ा हुआ मिला था,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी,शव के पास खड़ी पिकअप गाड़ी के नम्बर से पुलिस ने सुराग लगाया और मृतक की शिनाख्त की,मृतक की शिनाख्त महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू 28 वर्ष के रूप में हुई,जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता काशी प्रजापति की तहरीर पर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक अपने भांजे के साथ प्रयागराज से गुरुवार की शाम को निकला था,लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन लगाना शुरू कर दिए,पहले तो बात हुई लेकिन फिर मोबाइल बंद हो गया,जिससे अनहोनी की आशंका हो गई,वही पुलिस में सुरागकशी और सर्विलांस k आधार पर मृतक के भांजे आकाश,आकाश के चचेरे भाई रोहित और आश के दोस्त विजय भारती उर्फ छोटू को अरेस्ट कर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मामी की बहन से प्यार करता था,और वह अपनी मामी को लेकर दो बार भाग चुका था,जिसको।लेकर उस परिवार में अनबन चल रही थी,लेकिन मामी और भांजे का रिश्ता था इसलिए परिवार शांत हो गया,वही महेंद्र की वह साली थी,जिसको लेकर आकाश को मृतक महेंद्र ने हिदायत दी थी कि उसके साथ वह कुछ अहित कर देगा,जिससे आकाश भयभीत हो गया और उसने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय को शामिल कर पहले अपने मामा को शराब पिलाई फिर उसकी ईंट से कूचकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए।

वही पुलिस को मृतक के मोबाइल से मिली लोकेशन के आधार पर आकाश संदिग्ध लगा और पुलिस ने आकाश को उठाकर पूछताछ की और मामले की परत दर परत खुलती चली गई।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलकर लिया और आरोपियों के पास से पुलिस ने खून से सन हुए कपड़े बरामद कर लिए औरीतक का मोबाइल भी आकाश से बरामद हो गया, पुलिस ने तीनों आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया। सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिला था,जिसकी शिनाख्त महेंद्र प्रजापति के रूप में हुई,शव के पास मिली गाड़ी के नम्बर और मोबाइल को सर्विलांस पर लेने से मृतक की शिनाख्त हुई और मामला का खुलासा हो गया,हत्या के आरोप में मृतक के भांजे आकाश, आकाश के चचेरे भाई रोहित और आश के दोस्त विजय भारती को अरेस्ट किया गया है,जिन्हे जेल भेज दिया गया।