KNEWS DESK- एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पति ने अवागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शुक्रवार रात करीब 11 बजे जब काम से लौटा तो उन्होंने अपनी पत्नी को गांव के ही वीरेश उर्फ वीरपाल सिंह के साथ नग्न अवस्था में आपत्तिजनक हालत में पाया। पीड़ित ने जब इस हरकत का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकी दी कि यदि किसी से कुछ कहा तो “मेरठ जैसी घटना” को अंजाम दे देंगे। शोर सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों को भी पीटा गया।
थाना प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

क्या है मेरठ कांड
साहिल-मुस्कान कांड, जिसे मेरठ सौरभ हत्याकांड के नाम से भी जाना जाता है, एक दिल दहला देने वाली घटना है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। यह मामला विवाहेतर संबंध, विश्वासघात, और क्रूरता की पराकाष्ठा को दर्शाता है। सौरभ और मुस्कान ने 2017 में प्रेम विवाह किया था और उनकी एक बेटी है। समय के साथ, मुस्कान का अपने पुराने मित्र साहिल से संबंध बन गया। सौरभ के लंदन से लौटने के बाद, मुस्कान और साहिल ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने सौरभ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया, फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की। शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया गया।
पूर्व में भी कई पत्नियों ने दी है मेरठ कांड की धमकी
गोंडा, उत्तर प्रदेश- जल निगम में जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी माया मौर्य ने उन्हें मेरठ जैसी घटना दोहराने की धमकी दी, जिसमें उन्हें काटकर नीले ड्रम में भरने की बात कही गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं।
गुरुग्राम, हरियाणा- बसाई एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मेरठ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी दी, यानी उसे मारकर शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भरने की बात कही।
उन्नाव, उत्तर प्रदेश- यहाँ भी एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसे नीले ड्रम में भरने और सीमेंट से ढकने की धमकी दी, जिससे मेरठ की घटना की पुनरावृत्ति का संकेत मिलता है।