संवाददाता: सोनू शर्मा
कानपुर:यूपी के कानपुर में न्यू आजाद नगर निवासी एक युवती का कहना है कि दूल्हे द्वारा कार की मांग करने पर बारात न लाने का मामला सामने आया है,जिसके बाद दुल्हन थाने के चक्कर लगा रही है,
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पीडि़ता जो कि चौकी थाने के.चक्कर लगाकर परेशान होकर पुलिस कमिश्नर ने न्याय की गुहार लगायी है, पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 15 फरवरी 2023 को गोविन्द नगर स्थित “महारूपा ” पैलेस से पूरी औपचारिकता के साथ गोदभराई, तिलक, जयमाला हुआ था,मगर उस दौरान उन्नाव के निवासी ससुराल पक्ष के कुछ लोग व लड़के के दीदी, जीजा का हस्तक्षेप करने लगे व निंदा, बेज्जती पर उतारू हो गए, गोद भराई में आये सगुन व सामान लड़के के परिवार द्वारा वापस ले लिया गया,
पीड़िता ने बताया कि शादी के लिए कर्ज लिया था घरवालों ने
वहीं आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने बताया कि ससुराल पक्ष के कहे अनुसार-मेरी नानी, मम्मी और मौसी ने तीन लाख रुपये लड़के के जीजा मनोज गुप्ता, अंशू गुप्ता व प्रदीप कुमार द्वारा मेरे घर से ले गये तथा शेष 1 लाख गेस्ट हाउस में जीजा को दिया कुल 4 लाख नगद व 1 लाख में सबके शगुन लिफाफा के रुप में दिया था, इसके अन्य औपचारिकता इस 5 लाख में शामिल नहीं हैं।
कार की मांग की
वहीं पीड़िता का कहना है कि शादी के फेरो से पहले अचानक लड़के के जीजा ने कार की मांग करते हुए कहा कि “तुम लोगो ने मेरे लड़के को क्या दिया, खाली हाथ हिलाकर आये आदि”,उसके बाद दूल्हे के साथ बारात वापस लेकर चले गये,
एक बार भी शान्तिपूर्ण तरह से बात नही की न मौका दिया,पीड़िता ने कहा कि वह एक गरीब परिवार से आती है,और मेरी इस शादी को लेकर मेरी शादी नानी, मौसी और मम्मी ने ब्याज पर कर्ज लिया था,
शादी के ऐन मौके पर दूल्हे के जीजा बारात वापस लौटा ले गए,