तीसरी संतान भी बेटी होने से झल्लाये पिता ने चार माह की माह की बेटी को गला कसकर मार डाला

KNEWS DESK- मुंबई के घाटकोपर इलाके से मानवता और रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिया है। घाटकोपर इलाके में रहने वाले पिता ने अपनी चार माह की मासूम बच्ची का रस्सी से गला दबाकर मार डाला। आरोपी पिता संजय कोकरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस ने बताया कि  40 वर्षीय संजय कोकरे अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ घाटकोपर इलाके में रहता था। संजय की पत्नी ने चार माह पूर्व तीसरी पुत्री को जन्म दिया था, जबकि उसके पहले से ही दो पुत्रियाँ थी। इस बात से संजय काफी नाराज रहता था और अपनी पत्नी से मार-पीट व झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी संजय ने अपनी पत्नी से मार-पीट की थी। किसी काम से संजय की पत्नी अपने बच्चों को घर में छोड़कर बाहर गई हुई थी। मौके का फायदा उठाते हुए संजय ने अपनी चार माह की पुत्री को पर्दे में डालने वाली रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब संजय की पत्नी वापस घर आई और अपनी बेटी को मृत पाया। घटना के बाद संजय की पत्नी तुरंत पंत नगर पुलिस स्टेशन गई और मामले की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया और जांच प्रारंभ कर दी। पूछताछ में संजय ने बताया कि पहले से ही दो बेटियां थी तीसरी बेटी होने से वह नाराज था, जिसके चलते उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

About Post Author