शाहजहांपुरः गुरूकुल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क-  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटे की हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के रुद्रपुर गांव का है। रुद्रपुर गांव में बने गुरुकुल में कन्नौज के रहने वाले बृजेश यादव के बेटे अनुराग यादव का 2 महीने पहले दाखिला कराया गया था। सोमवार की सुबह अनुराग के परिजनों को सूचना दी गई कि अनुराग की तबीयत खराब है आप लोग आ जाइए।

पिता बोले मेरे बेटे की हत्या हुई है

अनुराग के माता-पिता शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उनके बेटे का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा मिला। वहीं अनुराग के पिता का कहना है कि मेरा बेटा बिल्कुल ठीक था, उसकी हत्या की गई है। इसी पूरी घटनाक्रम की जांच करने के लिए शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी आज गुरुकुल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नाक-कान से निकल रहा था खून

तिलहर क्षेत्र के रुद्रपुर गांव स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह के छात्र अनुराग (13) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह अन्य छात्रों के जागने पर जानकारी हुई। अनुराग के सिर पर चोट थी और नाक-कान से खून निकल रहा था। प्रारंभिक जांच कर पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया।

क्या बोले प्राचार्य ?

गुरुकुल महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. धारणा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे विद्यार्थियों को योग कराने के लिए छात्र प्रमुख उत्तम कुमार जगा रहे थे। उन्हें अनुराग अचेत अवस्था में मिला। अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि सोमवार शाम गुरुकुल के बच्चों को हवन में ले जाया गया था। नए एडमिशन के चलते अनुराग वहां नहीं गया था। रात में उसके साथ और भी बच्चे लेटे हुए थे। उन्होंने भी ऐसा कुछ नहीं बताया कि जिससे ये लगे कि बच्चे के साथ कुछ हुआ है।