रिपोर्ट: रईस अल्वी
संभल: पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का बड़ा पर्दाफाश किया है पुलिस ने चोरी की चार लग्जरी गाड़ियों के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस को चकमा देकर उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।
संभल जिले में मंगलवार को हयातनगर थाना पुलिस ने बहजोई रोड स्थित ग्राम मुजफ्फरपुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जहां पुलिस को मुखबिर ने 2 लोगों को चोरी की स्विफ्ट कार एवं सियाज कार के साथ बहजोई की ओर से आने की सूचना थी जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार को रोक लिया इसी बीच मौका पाकर सियाज कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.वहीं पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी रईस ने बताया कि वह और उसका साथी आसिफ जो फरार हो गया है, आपस में मिलकर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के ऐसे इलाकों से लग्जरी गाड़ियों को चुराते थे जो एकांत में खड़ी रहती थी इसके बाद उन गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर जरूरतमंद लोगों को मोटे मुनाफे में भेज दिया करते थे और उससे होने वाली कमाई को आपस में बांट लिया करते थे .
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य रईस को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी की चार कारें बरामद की गई है वही उसका साथी आसिफ जो फरार हो गया है उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है बाहर हाल पुलिस ने आरोपी रईस के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।