डिजिटल डेस्क- सहारनपुर के गांव कुतुबपुर कुसानी में एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मां के पास सो रही 6 महीने की बच्ची के गले से खून निकलता देखा गया। खून निकलता देख परिजनों ने जब तक बच्ची को उठाया तब तक बच्ची मौत की नींद सो चुकी थी।बताया जा रहा है कि बच्ची के गले पर धारदार हथियार से रेतकर बच्ची के गले को जख्मी किया गया था, जिससे 6 माह की बच्ची की मौत हो गई। जब उसकी मां ने ये सब देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची की हत्या की सूचना परिजनों ने थाना गागालेडी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम एसएसपी रोहित सिंह सजवान के साथ पहुंची। एसएसपी रोहित सिंह सजवान बारीकी से हर पहलू पर जांच की और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करते हुए बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने जताया करीबी पर हत्या का शक
मासूम बच्ची की हत्या जिस प्रकार बिना किसी हलचल के की गई, उससे साफ होता है कि बच्ची की हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके हर पहलू पर अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों ने बताया कि बच्ची की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश कारण हो सकती है। बहरहाल, पुलिस ने परिजनों से लेकर अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

मासूम का गला रेतने से हर कोई स्तब्ध
मासूम बच्ची की हत्या की खबर ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। गांव के लोग इस घटना से शोक में डूबे हुए हैं। मासूम बच्ची की मौत ने न केवल उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। हर कोई हत्यारे को कोसते हुए नजर आया।