डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड के रूड़की में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 17 साल की एक किशोरी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने किशोरी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रूड़की की गंग नहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती दस अगस्त को मकतूलपुरी निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज हुई थी। किशोरी 11 अगस्त को वापस आ गई थी। 13 अगस्त को राणा चौक निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनका 18 वर्षीय पुत्र दीपक रावत 10 अगस्त की रात में मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था और फोन भी बंद है।
पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया सच
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की तो पता कि उसका प्रेम-प्रसंग मकतूलपुरी निवासी किशोरी के साथ चल रहा है। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो पता लगा कि दोनों प्रेम प्रसंग के दौरान कई बार संबंध बना चुके थे, लेकिन अब किशोरी की बात गाजियाबाद में अपनी मौसी के पड़ोस में रहने वाले युवक राजा शर्मा के साथ शुरू हो गई थी। किशोरी ने दीपक रावत के बारे में राजा शर्मा को बताया तो उसने फोन कर दीपक रावत को किशोरी से दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन दीपक रावत लगातार किशोरी पर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। जब किशोरी ने राजा शर्मा को बताया तो राजा शर्मा ने दीपक की हत्या का प्लान बनाया।

प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या
प्लान के तहत किशोरी ने दीपक रावत से उसे उसकी मौसी के घर छोड़कर आने को कहा जब दीपक अपनी बाइक से लेकर उसे गाजियाबाद गया तो वहां स्कूटी पर सवार राजा शर्मा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दीपक को छोटा हरिद्वार मुरादनगर के पास नहर पटरी पर ले गए जहाँ दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी और नहर में फेंक दिया। साथ ही बाइक लेकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही राजा अपने घर से फरार था। वहीं पुलिस ने राजा के दोस्त मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया साथ ही किशोरी को भी संरक्षण में लिया हैं। वहीं पुलिस द्वारा फरार राजा शर्मा की तलाश जारी है।
पुलिस ने किया 36 घंटे में खुलासा
पुलिस ने दीपक रावत का शव भी बरामद कर लिया है। एसएसपी डोभाल ने बताया कि इसमें सभी आरोपी और मृतक 17 से 20 साल के बीच के हैं जो की एक बहुत ही गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि है बहुत बड़ा पेचीदा मामला है जिसका पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा किया।