पंजाब की सेंट्रल जेल एक बार फिर से आई सुर्खियों में, जानिए आखिर क्यों?

पंजाब। पंजाब की सेंट्रल जेल एक बार फिर से आई सुर्खियों में, जेल के अंदर चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन, सिम समेत कई अंय सामान भी बरामद हुए हैं।

दरअसल आपको बता दें कि पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन व नशीले पदार्थ मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सेंट्रल जालंधर और कपूरथला में सी.आर.पी.एफ. व जेल पुलिस की टीमों ने अलग-अलग बैरकों में चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि चेकिंग दौरान 9 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 8 बैटरी व अन्य सामान बरामद किया है। सेंट्रल जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने 3 दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चेकिंग बुधवार को की गई थी।

ADGP जेल अरुण पाल सिंह के आदेश पर राज्य भर की जेलों में चलाई जा रही चेकिंग मुहिम के तहत सेंट्रल जेल जालंधर व कपूरथला के सुपरिटेंडेंट इकबाल सिंह धालीवाल निगरानी में  सी.आर.पी.एफ. और जेल पुलिस ने संयुक्त तौर पर चैकिंग मुहिम चलाई थी। इस दौरान विभिन्न बैरकों की चेकिंग के दौरान 9 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 8 बैटरी, 1 वायरलेस डोंगल व डाटा केबल बरामद किया गया।

जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी पुत्र सुबेग सिंह निवासी डल्ला सिंह वाला, मुल्लावाला जिला फिरोजपुर, निखिल उर्फ ​​साहिल हंस, साहिल केला पुत्र रिंपी निवासी रस्मा मोहल्ला जालंधर व गुरजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी मियाणी बहादुर थाना सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जेल परिसर के अंदर नामजद आरोपितों तक मोबाइल फोन कैसे पहुंचे। उन्हें पहुंचाने वाले कौन लोग थे, इस संबंध में जल्द ही आरोपी को  वारंट पर कोतवाली थाना लाया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author