लाश के जेवर लूटते थे पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी, महिला सिपाही की बहन की डेड बॉडी से जेवर की हुई थी लूट

KNEWS DESK- हरदोई में पोस्टमार्टम हाउस से दो कर्मचारियों ने एक महिला सिपाही के बहन के शव से आभूषण चोरी की थी। जब इसका खुलासा हुआ, तो दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के हरदोई में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों ने मुर्दों तक को नहीं बख्शा|

आरोप है कि कर्मचारी शवों के आभूषण चोरी कर लेते थे| कई बार तो आभूषणों को आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बदल देते थे| इसका खुलासा तब हुआ जब एक महिला सिपाही की बहन का शव पोस्टमार्टम के लिए आया हुआ था| जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो डेड बॉडी से सोने के आभूषण गायब मिले| महिला सिपाही इसकी शिकायत सीएमओ से की तो जांच करवाई गई|

जांच में कर्मचारियों की कारस्तानी उजागर हो गई| फिलहाल, आरोपी दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है| बर्खास्त कर्मचारियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है| उन्होंने बताया कि मुर्दों से लूट में चीरघर में तैनात अन्य कर्मचारियों का भी हिस्सा लगता था|

वे केवल शवों के जेवर नहीं गायब करते थे बल्कि असली जेवरों को निकालकर उसकी जगह पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहना देते थे|शवों से जेवर चोरी करने का वीडियो भी वायरल हुआ है|

 

दरअसल पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी निक्की की 26 वर्षीय बड़ी बहन पिंकी की मौत संदिग्ध हालात में नौ अप्रैल को हो गई थी| उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर हरदोई लाया गया था| पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर चले गए थे|17 जून को निक्की ने सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार से मुलाकात की| इस दौरान उसने बताया कि उनकी बहन के कान और नाक में सोने की बाली थी|पोस्टमार्टम के दौरान से यह जेवर गायब थे| सीएमओ ने यह मामला गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी|

दोनों कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त
कमेटी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार और सीएचसी अहिरोरी के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह को रखा गया| कमेटी ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी| इसके कुछ ही देर बाद सीएमओ डॉ रोहताश कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात रूपेश पटेल और वाहिद को बर्खास्त कर दिया| सीएमओ ने बताया कि दोनों ही आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखे गए कर्मचारी थे| आउटसोर्सिंग कंपनी को इस बारे में पत्र भेज दिया गया है| साथ ही यह भी चेताया गया है कि कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय उनके आचरण के बारे में भी पता कर लें|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.