सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मौत,सर्विस रिवाल्वर साफ करने से चली थी गोली

लखनऊ:अयोध्या जिले का है जहां सीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर आया था,वहीं वह घर पर अपनी सर्विस रिवाल्वर को साफ कर रहा था,कि तभी अचानक गोली चली जो संदीप के सिर पर जा लगी,और मौके पर संदीप की मौत हो गई,

वहीं पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मृतक कांस्टेबल संदीप को शानिवार को ड्यूटी में आना था,वह अवकाश लेकर अपने निवास बाराबंकी गए हुए थे,जहां सर्विस रिवाल्वर को साफ करते वक्त दुखद हादसा हो गया,जिसके कारण कांस्टेबल संदीप यादव की सिर में गोली लगने से मौके पर मौत हो गई,

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के इनायतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुर निवासी वेदप्रकाश यादव के पुत्र संदीप यादव (35) पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल थे,और  कई सालों से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे, जिस मकान में यह हादसा हुआ है वहां पर उनकी पत्नी और बेटी अर्पिता भी रहती  है,वहीं संदीप की पत्नी ने बताया कि अचानक  कमरे से गोली चलने की आवाज आई,कमरे में जाकर देखा तो संदीप लहुलुहान होकर जमीन पर गिरे पड़े हुए थे,

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने  संदीप का बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और मामले की जांच की जा रही है,

 

 

About Post Author